‌‌‌अब बक्सर तक चला करेगी दानापुर-रघुनाथपुर पेसेंजर

0
2303

-दोपहर 2:45 में होगा आगमन और सवा तीन बजे डाउन में प्रस्थान
बक्सर खबर। दानापुर-रघुनाथपुर स्पेशल पैसेंजर अब बक्सर तक चला करेगी। इसकी मंजूरी रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है। गुरुवार को इसका पत्र केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया को उपलब्ध कराते हुए बताया कि इससे बक्सर के सभी छोटे स्टेशनों को लाभ मिलेगा। 03277 बनकर यह गाड़ी दिन के साढ़े दस बजे के लगभग दानापुर से रघुनाथपुर के लिए प्रस्थान करती है। पहले इसका लाभ आरा के लोगों को ज्यादा मिलता था। क्योंकि बक्सर की सीमा में प्रवेश करते ही रघुनाथपुर में यह खड़ी हो जाती थी। लेकिन, 03277 बनकर बक्सर तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए आएगी।

2:35 में यहां पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है। अपराह्न 3:15 में यह ट्रेन वापस 03278 बनकर पटना के लिए प्रस्थान करेगी। पूरे दिन में यह एक चक्कर लगाएगी। इसका विशेष लाभ उन लोगों को होगा। जो दोपहर बाद बरूना, डुमरांव व टुडीगंज व रघुनाथपुर व आरा जाने वाले हैं। इस ट्रेन के विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री सह सांसद ने कहा कि इसके लिए पिछले दिनों जीएम हाजीपुर के साथ बैठक पटना में हुई थी। यहां से प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया। इस नेक कार्य के लिए बक्सर की तरफ से मैं प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री को बधाई देता हुं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here