बक्सर खबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रुप से पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया आप मुस्तैदी व सजगता के साथ काम करें। किसी भी वाहन की तलाशी शक के आधार पर ली जा सकती है। शुक्रवार से पूरे जिले में वाहनों की सघन जांच का सिलसिला शुरू हो जाना चाहिए। फ्लाईंग स्कॉर्ट और स्टेटीक दल पुरी मुस्तैदी और सर्तकता के साथ अपना काम करें। उनकी विशेष जिम्मेवारी है।
गुरुवार को शहर के डीआरसीसी केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था। जहां सभी कोषांग के पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। उन्हें निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 के तहत सभी पदाधिकारी व पुलिस फोर्स निर्वाचन आयोग के अधीन है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के लेकर परिणाम घोषित होने तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। अत: आप सभी अपनी पूर्ण जवाबदेही को समझे। वाहनों की सघन जांच करें और लोगों को मतदान के लिए जागरुक भी करें। बैठक में दोनों अनुमंडल के एसडीओ और डीएसपी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौ