बक्सर खबर (स्टेट डेस्क)। मैट्रिक के रिजल्ट आने से पहले ही छात्र-छात्राएं कालेजों में एडमिशन के लिए भागदौड़ शुरू कर देते हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं चलता कि किस कालेज में उनका एडमिशन होगा और किस में नहीं। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्र-छात्राओं की इसी समस्या को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक वेबसाइट ‘ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंटÓ बना रही है। यह अगले दो महीने में काम करने लग जाएगी।
गत दिनों मुख्यमंत्री के सामने इसका प्रेजेंटेशन भी किया जा चुका है। इसके बन जाने से विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए होने वाली भागदौड़ से मुक्ति मिल जाएगी। अब करना ये होगा कि उन्हें एडमिशन के लिए ऑनलाइन फार्म भरना होगा। वे कहीं से भी कॉलेज चुन सकते हैं और फार्म भर सकते हैं। खास बात यह कि उन्हें अलग-अलग कॉलेजों के फार्म भरने के लिए पैसे भी नहीं देने होंगे। बक्सर 17अप्रैल