अब विमान उड़ाएंगे पूर्व विधायक ददन पहलवान के पुत्र करतार

0
1999

– सिविल विमानन विभाग ने दिया लाइसेंस
बक्सर खबर। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ददन पहलवान के पुत्र करतार सिंह यादव निजी विमान उड़ाएंगे। इसके लिए सिविल विमानन विभाग ने उन्हें लाइसेंस प्राप्त हो गया है। संभवत: वे जिला सहित पुराने शाहाबाद में निजी विमान का पायलट बनने पहले नेता के पुत्र हैं। बातचीत में उन्होंने बताया सिंगल इंजन वाले विमान को उड़ाने की अनुमति मिली है।

करतार अभी न तो यात्री विमान को उड़ा सकते हैं न ही किसी मालवाहक विमान को। सिर्फ वे निजी विमान उड़ाएंगे। उन्होंने कहा इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण लेना पड़ा। इसके उपरांत टेस्ट भी हुआ। तब जाकर लाइसेंस मिला है। जिसमें यह भी कहा गया है। आपको देश की सीमा अंदर ही व्यक्तिगत विमान चलाने की अनुमति दी जाती है। इसका प्रशिक्षण उन्होंने

-प्रशिक्षण के उपरांत हवाई अड्डे पर करतार

बिहार फ्लाइंग इंस्टिट्यूट में ले रहे हैं प्रशिक्षण
करतार सिंह यादव ने बताया कि वे फिलवक्त बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इंस्टीट्यूट द्वारा उन्हें स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस दिया गया है। इसके तीन वर्ष बाद कमर्शियल लाइसेंस लेना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उनका प्रशिक्षण ठीक-ठाक चल रहा है तथा जल्दी है कमर्शियल लाइसेंस भी ले लेंगे। करतार की माने तो बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर आरा के कैप्टन शिव प्रकाश के निर्देशन में उनका प्रशिक्षण चल रहा है। वे विमान उड़ाने की सैद्धांतिक और प्रायोगिक जानकारी बेगूसराय निवासी कैप्टन आदित्य कुमार से सीख रहे हैं। करतार की माने तो प्रशिक्षकों के कुशल निर्देशन से उन्हें विमान उड़ाने की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षण में काफी सहूलियत मिली है। प्रशिक्षण के दौरान वे अब तक दो परीक्षाएं पास कर चुके हैं। उनके सफल प्रयास से प्रशिक्षक काफी खुश हैं। यह उनके बचपन का सपना था। जिसे वह लगन से पूरा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here