-28 से प्रभावी हो जाएगा आदेश, एसडीएम ने बुलाई बैठक
बक्सर खबर। शहर जाम से कराह रहा है। नतीजा अब भारी व मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश 28 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा। अर्थात गोलंबर से शहर की तरफ और चौसा से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन रास्ते में ही रोक दिए जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सदर डीएसपी धीरज कुमार, नगर कोतवाल, नगर की कार्यपालक पदाधिकारी व याता-यात प्रभारी के साथ बैठक की।
इसमें यह बताया गया कि यह आदेश सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक के लिए होगा। साथ ही नगर परिषद पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेन रोड में तथा किला मैदान के पास लगने वाली सब्जी मंडी को तत्काल हटाया जाए। मेन रोड के लोगों को वेडिंग जोन तथा किला मैदान वालों को हाल के दिनों में किला के पश्चिमी तरफ खाली जगह पर भेजा जाए। सड़क पर यातायात का दबाव है। सड़क सुरक्षा व शहर में सुगम आवागमन के लिए यह जरूरी है।
निर्देशों में इस बात का उल्लेख भी किया गया है कि दूध, दवा व आवश्यक खाद्यान्न आपूर्ति जैसे एसएफसी व एफसीआई से निकलने वाले ट्रकों को छूट मिलेगी। साथ ही स्टेशन पर अगर ट्रेन की रेक लगी तो सीमेंट व खाद के ट्रकों को भी इससे छूट मिलेगी। यातायात प्रभारी को भी निर्देश दिया गया कि वे ई रिक्शा के लिए कोई बेहतर प्लान तत्काल बनाए। क्योंकि इस वजह से भी शहर में लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है।