अब शहर में एक जगह ही मिल जाया करेंगी ऑक्सीजन गैस

0
919

-अगर घर में कोविड मरीज तो रिपोर्ट के साथ कर सकते हैं संपर्क
बक्सर खबर। कोविड महामारी के दौर में ऑक्सीजन गैस बहुत अहम हो गई है। गैस कहां मिलेगी, कैसे मिलेगी, इस तरह के तमाम सवाल लोग पूछ रहे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एक युक्ति निकाली है। बक्सर शहर में चार विक्रेता हैं। जो गैस सिलेंडर उपलब्ध कराते हैं। लेकिन, सबके ठिकाने अलग-अलग हैं। प्रशासन ने सभी को एक जगह कर दिया है।

आज शनिवार से ही गर्ल हाई स्कूल, पुराना थाना रोड में सबको बुला लिया गया है। अर्थात अब एक जगह चारो गैस एजेंसी वाले साथ रहेंगे। जिसका निरीक्षण करने सदर एसडीओ केके उपाध्याय वहां गए थे। अगर किसी के घर में कोविड के मरीज हैं और उन्हें गैस की आवश्यकता है। तो वे इन एजेंसियों से कोविड रिपोर्ट एवं डाक्टर के पर्चे के साथ संपर्क कर सकते हैं।

गैस एजेंसी वालों के नंबर

साथ में आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य होगा। लेकिन ध्यान रहे, सुविधा का गलत प्रयोग किसी अन्य जरुरत मंद के साथ खतरा पैदा करने जैसा होगा। इस लिए डाक्टरों की सलाह के बाद ही सिलेंडर ले जाए। और यह भी जान लें, सिलेंडर से सीधे गैस मरीज को नहीं दी सकती, उसके लिए जरुरी उपकरण भी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here