अब पंचायत प्रतिनिधियों को भी देना होगा संपति का ब्योरा

0
549

-जिले की वेबसाइट पर अपलोड होगी जानकारी
बक्सर खबर। अब पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी अपनी संपति का ब्योरा देना होगा। सरकारी लोक सेवकों की तरह उनकी संपति भी सार्वजनिक की जाएगी। जिसका ब्योरा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड होगा। ऐसा प्रत्येक वर्ष करना होगा। 31 दिसम्बर को कॅट-ऑफ डेट मानते हुए ऐसा करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने इसके निर्देश जिला पंचायत कार्यालय को दिए हैं। वे प्रतिनिधियों से सूचित कर तत्काल उनकी चल व अचल संपति का ब्योरा तलब करें। जिसे विहित प्रपत्र में भरकर जमा करना होगा। इससे जुड़ी जानकारी प्रतिनिधि स्वयं भी पंचायत कार्यालय अथवा संबंधित पदाधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here