-थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, डीडीसी ने कही होगी जांच
बक्सर खबर। सिमरी के अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने अपने ही प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी को पीट दिया है। घटना सोमवार देर शाम की है। यह सबकुछ प्रखंड परिसर में हुआ। इसके विरूद्ध सिमरी थाने में प्रखंड कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सोनू कुमार ने अंचलाधिकारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया सोमवार की शाम प्रखंड परिसर में एक कार्यक्रम चल रहा था। जिसकी शिकायत किसी ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से की। मैंने अपने कार्यालय के परिचारी सोनू कुमार को वहां तस्वीर बनाने के लिए भेजा।
मौके पर मौजूद सीओ अनिल कुमार ने उसे पीट दिया। उसके साथ गाली-गलौज की। वहीं पूछने पर सिमरी थाने की पुलिस ने कहा पीडि़त कर्मी ने उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने, गाली देने और मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि यह पहला वाकया नहीं है। जब सीओ के खिलाफ सिमरी थाने में शिकायत दर्ज हुई है। पिछले सप्ताह बाढ़ पीडि़तों ने भी उनके खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में जब मीडिया ने उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर से सवाल किया तो उन्होंने कहा इसकी जांच करायी जाएगी। सूत्रों की माने तो सोमवार की संध्या वेला में सावन की अंतिम सोमवारी पर सीओ और उनके शागिर्दों ने प्रखंड परिसर में पार्टी रखी थी। वहीं पर यह बखेड़ा खड़ा हुआ।