-जिला प्रशासन की सूचना, तय समय से एक घंटे बाद नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति
बक्सर खबर। जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव इस माह की 18 तारीख को होगा। हालांकि पूर्व से इसकी तिथि 13 मार्च निर्धारित थी। लेकिन, राज्य निर्वाचन आयोग के नए पत्र के कारण इसमें फेरबदल किया गया है। सोमवार को इसकी सूचना जिला पंचायत कार्यालय ने जारी की। उनके अनुसार 18 को दिन के 11 बजे समाहरणालय सभा कक्ष में अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया होगी। तय समय के एक घंटे बाद तक आने वालों निर्वाचित सदस्यों को मतदान में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत अगर कोई सदस्य अनुपस्थित होता है। तो उसे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
साथ ही निर्वाचन स्थल के 100 मीटर के दायरे में अन्य किसी गैर अधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। न कोई शस्त्र लेकर आएगा न ही कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। अगर मतदान में किसी को सहायता की आवश्यकता हुई तो वह अव्यस्क की सहायता ले सकता है। वैसे जिले में जिला परिषद के कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या 20 है। जिसमें से 13 सदस्यों ने 15 फरवरी को जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती के खिलाफ मतदान किया था। उनकी कुर्सी चले जाने के बाद उपाध्यक्ष नीलम देवी फिलहाल जिला परिषद की प्रभारी अध्यक्ष हैं। जिनकी देखरेख में कार्य चल रहा है। सूचना के अनुसार इस बार विपक्षी खेमे ने चक्की की पार्षद सरोज देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।