बक्सर खबर। राज्य सरकार मदरसो पर मेहरबान है। जिनको मान्यता प्राप्त है। उन्हें अनेक सुविधाएं मिलेगी। जैसे उनका भवन, कार्यालय, पुस्तकालय, रसोईघर, शौचालय, छात्रावास और कम्प्यूटर। इन सबके लिए सरकार मदरसों को आवश्यक राशि उपलब्ध कराएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड इसके लिए तैयारियां कर रहा है।
जिले में चलने वाले वैसे मदरसे जिन्हें मान्यता प्राप्त है। वे इस विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। और इन सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं। अल्पसंख्य कल्याण पदाधिकारी कार्यालय भी इस दिशा में स्वयं प्रयासरत है। लेकिन, अगर मदरसे स्वयं संपर्क करें तो योजना को मूर्त रुप देने में और सुविधा होगी।