-सरकार ने तय की समय सीमा, शिकायत के लिए टॉलफ्री नंबर जारी
बक्सर खबर। राज्य सरकार शहर हो गया गांव। हर जगह पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कई तरह के पॉयलट प्रोजेक्ट चला रही है। लेकिन, इस बीच तरह-तरह की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। कई जगह बोरिंग बंद है। कोई उसकी देखरेख करने वाला नहीं। इस समस्या का निदान अब सात दिनों के अंदर होगा। इसके लिए विभागीय आदेश सभी जिलों को भेज दिया गया है।
पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य की निगरानी जिला पंचायत पदाधिकारी करेंगे। शिकायतों के निदान की जिम्मेवारी तकनीकि पदाधिकारी की होगी। वहीं नगर परिषद के अंतर्गत उसकी निगरानी कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे। व्यवस्था का अनुपालन सिटी मैनेजर के जिम्मे होगा। कोई इस समस्या को लटकाने वाले लोग अब किसी तरह का बहाना नहीं बना सकेंगे। क्योंकि सात दिन में उसका निदान करना होगा। क्योंकि राज्य स्तर पर उसकी समीक्षा होगी। टॉल फ्री नंबर है 18001231121, इस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।