अब बैंक से आपके घर तक रुपये पहुंचाएगी पुलिस

0
1518

बक्सर खबर। अब डरने की जरुरत नहीं है। अगर आपको बैंक से रुपये निकालने हैं। ऐसे में आपको इस बात का भय है कि आपके रुपये कोई छीन सकता है। ऐसी स्थिति में आप पुलिस से मदद ले सकते हैं। आपके रुपये को आपके घर तक पहुंचाने का जिम्मा पुलिस उठाएगी। यह आदेश पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बुधवार को जारी किए।

उनके अनुसार सभी संबंधित थानों को इसकी सूचना दे दी गई है। महिला, बुजुर्ग अथवा मोटी रकम बैंक से निकालने वालों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी। इस आदेश के लिए पुलिस कप्तान ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से मंजूरी ली है। वहां से यह फरमान जारी किया गया है। अगर कोई पुलिस वाला इस कार्य में कोताही बरतता है अथवा जिसे सुविधा मुहैया करायी जा रही है। उससे नाश्ता अथवा गाड़ी के लिए इंधन की मांग की गई तो वैसे पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

add

पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बक्सर खबर को बताया कि जिनको पुलिस सहायता की जरुरत होगी। वे थाने से संपर्क करेंगे। जो पुलिस पदाधिकारी उन्हें घर तक छोडऩे जाएंगे। वह संबंधित व्यक्ति से सुरक्षित पहुंचाने के रजामंदी पत्र पर हस्ताक्षर भी करेंगे। इसके अलावा बैंक प्रबंधकों को भी इसके लिए जागरुक किया जाएगा। अगर उनके यहां कोई व्यक्ति मोटी रकम निकालने पहुंचता है। वह पुलिस सुरक्षा चाहता है तो उसकी सूचना वे संबंधित थाने को देंगे। यह आदेश लूट व छिनैती की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जारी किया गया है। पुलिस का मानना है यह प्रयास अपराध नियंत्रण में कारगर साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here