बक्सर खबर। अटल सेना के बैनर तले गुरुवार को ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी में युवाओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। भोजपुरी भाषा को अश्लील बना रहे संगीत को लेकर काफी गहन मंथन हुआ। बैठक का मुख्य उद्येश्य था कि ऐसा करने वालों को करारा जवाब दिया जाए। गैर राजनीतिक प्रयास में कई दलों से संबंध रखने वाले लोग खुले दिल से शामिल हुए। इसके अलावा शराब पीने का विरोध एवं स्वच्छता के लिए भी सजग होने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अटल सेना के संरक्षक नंद कुमार तिवारी ने कहा गंदा गंदगी नहीं साफ कर सकता। हम सभी को प्रयास करना होगा।
इन लोगों ने एक स्वर में कहा कि अब अश्लील गीत गाने वालों को खुलेआम विरोध होगा। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता प्रभाकर ओझा ने किया। मौके पर सौरभ तिवारी, रामजी सिंह, सत्येन्द्र ओझा, गिट्टू तिवारी, प्रभाकर मिश्रा, आशुतोष दुबे, संजय सिंह, अमित राय, विवेक कुमार मिश्रा, कृष्णकांत राय, मनीष तिवारी, शैलेस उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, मनीष्ज्ञ राय, मनोज, श्रवण तिवारी, संजीव तिवारी, गुड्डू, राजेश, कमलेश, आकाश, रणजीत तिवारी आदि उपस्थित रहे।