-समय से भुगतान व दैनिक मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की वकालत
बक्सर खबर। नगर परिषद कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष अजय चौबे सोमवार से आमरणन अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है हमारी 16 सूत्री मांगे हैं। जिसके लिए पहले भी धरना व प्रदर्शन किया गया। लेकिन, आश्वासन के बाद भी उचित कदम नहीं उठाए गए। हमने पूर्व सूचना दे रखी थी। मांगे पूरी नहीं हुई तो सात फरवरी से अनशन प्रारंभ होगा। उसी को लेकर यह अनशन शुरू किया गया है। कर्मचारी हितों के बाबत चौबे ने कहा कि दिसंबर व जनवरी का वेतन बकाया है। उसका भुगतान किया जाए। दैनिक मजदूरों के मानदेय में 100 रुपये प्रतिदिन का इजाफा हो।
अनुकंपा समेत पीएफ कटौती से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इस तरह की कई मांगे हैं। उन्होंने नप पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार को आरोप लगाते हुए कहा कि जो एजेसियां यहां सफाई का कार्य कर रही हैं। उनका कहना है हमें तीन माह से भुगतान नहीं मिला। हम मजदूरों को समय से भुगतान कैसे करें। अगर नप प्रशासन को लगता है कि एजेसियां सही काम नहीं कर रहीं तो उन्हें बदला जाए अथवा उनका समय से भुगतान हो। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगीं। अनशन जारी रहेगा। इस दौरान कुछ पूर्व पार्षद व राजनीतिक दल के लोग भी अनशन के दौरान हाथों में मांग की तख्तीयां लिए बैठे देखे गए।