सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ एनएसएस का शिविर

0
55

-सामाजिक सरोकार रे रूबरू हुए कॉलेज के छात्र-छात्राएं
बक्सर खबर। डुमरांव प्रखंड के हथेलीपूर मठीया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 27 सितम्बर से लगा डीके कालेज के छात्रों का शिविर रविवार को संपन्न हो गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसकी जानकारी देते हुए शिविर के समन्वयक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर का उद्‌घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो ० डॉ ० धीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया था।

समापन डीके कालेज प्राचार्य डॉ़ . अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा किया गया। शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्रों ने नवाजा गया। साथ ही सभी को बताया गया राष्ट्र निर्माण में युवाओं का विशेष योगदान है। वे आगे आए और समाज को भी प्रेरित करें। डॉ० उषा रानी, डॉ० रमेश यादव , अखिलेश्वर, जुली, विश्वविद्यालय के एन एस एस के प्रतिनिधि संजयउपस्थित थे। स्वयंसेवकों में शुभम सिन्हा, लक्ष्मण कुमार, अजित कुमार, आतिश शर्मा, संटू यादव, सूरज, जन्मेजय, वन्दना, ज्योति, सुप्रिया तथा प्रियंका , पूजा, प्रीतम, आकांक्षा, शिखा, जयश्री, तनु, हसीना प्रवीण, स्नेहलता, सोनी, प्रिती, संगीता, ज्या, उदय, संतोष, कृष्णा आदि छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here