-डुमरांव से चले आए बक्सर, दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश
बक्सर खबर। आज विजय दिवस है। 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान को जंग में हराया था। जिसे विजय दिवस के रूप में याद किया जाता है। इस मौके पर शनिवार को एनएसयूआई के सदस्यों ने कमलदह पोखरा स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जला कर जवानों को नमन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को याद करते हुवे भारत माता के जयघोष किए गए।
छात्र नेता सिद्धार्थ चौबे ने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य का दिवस है। वीर सैनिकों के समक्ष आज के दिन ही पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को आत्मसमर्पण करना पड़ा था। कार्यक्रम में डीके कॉलेज डुमरांव एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष लक्की ओझा, धीरज यादव, आदित्य सिंह, विनायक सिंह, सशांक दुबे, शुभम, रिशु, राहुल आदि शामिल हुए।