किसानों के समर्थन में एनएसयूआई ने दिया धरना

0
76

-तानाशाही है कृषि कानून लागू करना : तथागत हर्षवद्र्धन
बक्सर खबर। दिल्ली में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए एनएसयूआई द्वारा मंगलवार को धरना दिया गया। शहर के कमलदह पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे छात्र संगठन के कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने शिरकत की। पार्टी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने कहा बगैर राज्य सरकारों के साथ चर्चा किए केन्द्र ने कृषि कानून लागू कर दिए। यह तो पूरी तरह तानाशाही है।

एक तरफ सीमा पर किसान लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ उनके बच्चे रोजगार और शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे अनिल त्रिवेदी ने कहा कि मैं भी एक किसान हूं। आप लोगों ने धरना आयोजित किया। यह अच्छी पहल है। किसानों का दर्द सबको समझना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी विशाल खरवार ने किया तथा संचालन जिला महासचिव राम प्रतीक चौबे ने किया।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, अनुराग राज त्रिवेदी, महिमा शंकर उपाध्याय, श्रीमन राय, सेवादल के अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय, नागेश चाौबे, आकाश कुमार, दीपक राय, विक्की आर्य, रिंकू गिरी, नेहाल जैन, करण रजक, सुनील रजक, आशुतोष उपाध्याय, अभिषेक पटेल, विकाश तिवारी, सत्यम कुमार, शिवम मिश्रा, पिंटू यादव, साहिल खान, पंकज यादव, प्रिंस सिंह, राहुल कुमार चौधरी, अभिषेक पाल, रोहित उपाध्याय, दुर्गेश शुक्ला, पीयुष राय, आदर्श श्रीवास्तव, आनंद यादव, सत्येन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here