एनएसयूआई की जय बापू, जय भीम, जय संविधान पदयात्रा, मोहन भागवत का पुतला फूंक जताया विरोध 

0
140

बक्सर खबर। एनएसयूआई जिला कमिटी ने गुरुवार को ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ पदयात्रा का आयोजन किया। संविधान और महापुरुषों के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने की एक सार्थक पहल करते हुए यात्रा वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू होकर ज्योति चौक और अंबेडकर चौक होते हुए कवलदह पोखरा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास समाप्त हुई। यात्रा का उद्देश्य संविधान की रक्षा और महात्मा गांधी व डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना था। यात्रा के दौरान अंबेडकर चौक पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कथित अमर्यादित बयान के विरोध में उनका पुतला भी जलाकर विरोध जताया गया।

इस दौरान वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की संविधान विरोधी नीतियों की आलोचना की। उन्होंने इस यात्रा को प्रखंड स्तर तक ले जाने की बात कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव दीपक राय ने की। बिहार एनएसयूआई प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव रोहित राणा, बिहार प्रभारी सत्यम कुशवाहा और राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस पदयात्रा में जिला महासचिव विशाल खरवार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार, मोनू चौबे, विनय ओझा, सुनील कुमार, विक्की आर्य, करण रजक व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here