-जांच कराने से कतरा रहे हैं लोग, सोहनी पट्टी की शिकायत
बक्सर खबर। जिले में कोविड संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है। जिले में 74 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब तक जिले में संक्रमित मिले रोगियों की संख्या 330 पहुंच गई है। इसमें से 41 ठीक हो गए हैं। लेकिन, 218 अभी भी संक्रमित हैं। इस बार प्रशासन लोगों की सुविधा के अनुसार होम आइसोलेशन की अनुमति दे रहा है। साथ ही उन्हें सुविधा के अनुसार आवश्यक दवाएं और जरुर सामान भी घर तक पहुंचा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ शिकायत मिल रही है। वैसे लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं। जिनके यहां संक्रमण की संभावना है। नगर के सोहनी पट्टी के एक जागरुक युवक ने बताया। हमारे पड़ोस में चार लोग संक्रमित हुए हैं। उनके यहां हमारा भी आना-जाना था। हमारे घर के लोगों ने जांच करायी। मैं संक्रमित मिला, अन्य परिवार वाले निगेटिव रहे। लेकिन, कुछ और भी पड़ोसी हैं। जो वहां आते-जाते थे। वे जांच नहीं करा रहे। तो क्या ऐसे लोग मोहल्ले को असुरक्षित कर रहे हैं।