-सेवा को सुदृढ करने और गुणवत्ता पर हुई चर्चा
बक्सर खबर। जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान बक्सर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार में कैपिंग सेरेमनी, ओथ सेरिमनी मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि असैनिक चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जागृति सिंह प्रभारी प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि मोहम्मद आफताब आलम इदरीश एवं झब्बू राम के अध्यक्षता में हुई। जिसमें लैंप लाइटिंग एवं सभी को नर्सिंग छात्रों के साथ मनाया गया। जिससे कि आने वाले समय में नर्सिंग की गुणवत्ता, शिक्षा प्रणाली के माध्यम से नर्सिंग को सुदृढ़ करने के लिए सुचारू रूप से चलाया जा सके। साथ ही साथ 2022 -2025 सत्र के सभी बच्चों को कैप पहनाया गया ।
जिसमें अनुशासन के साथ-साथ कार्य करने को बताया गया एवं फ्लोरेंस नाइटेंगल द्वारा की गई चीजों को भी याद दिलाया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेश कुमार सिन्हा बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को मोहम्मद आफताब आलम इदरीश की वरिष्ठ प्रवक्ता ने साल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा कैसे आगे कार्य किया जाए जैसे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर में सभी ऐसे अनुशासनात्मक नर्सिंग के शिक्षा प्रणाली को कार्य करते हुए नरसिंग शिक्षा जगत में कार्य करने की शैली को बताया गया।
जिसमें मोहम्मद आफताब आलम इदरीसी ने सबसे पहले अनुशासन को वरीयता रखा एवं साथी साथ अस्पताल में अनस्किल्ड से स्किल्ड होना पर प्रकाश डाला। जिसमें झब्बू रामसर ने गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। सभी फ्रेशर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम ड्यूटी और तृतीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर कार्य को संपादित किया। कार्यक्रम में आभास श्रीवास्तव सदर अस्पताल के मैंटर एवं दीपक कुमार वर्मा लिपिक, डाटा ऑपरेटर मुबारक, अशोक एवं मेष के प्रिंस एवं रवि कुमार, उपस्थित रहे।