-जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार रहे साथ
बक्सर खबर । लोक सभा चुनाव के लिए ईवीएम को विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर रवाना करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। साथ ही मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो गया है। गुरुवार को इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव की सामान्य प्रेक्षक एके जाय ने बाजार समिति परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए वज्र गृह व मतगणना स्थल का जायजा लिया। आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी और सुरक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए।
मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम जमा करने वाले टेबलों की संख्या और किसी तरह की परेशानी आने पर उसके लिए विशेष काउंटर बनाए जाने की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पूरी जानकारी प्रेक्षक को उपलब्ध कराई। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, एडीएम कुमारी अनुपम सिंह, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।