बक्सर खबर। नाम वापसी के बाद आज गुरुवार को चुनाव के मुख्य प्रेक्षक वजीर सिंह गोयत बैठक करेंगे। इसके लिए चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों अथवा उनके चुनाव प्रभारी को आमंत्रित किया गया है। अपराह्न तीन बजे से समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक होनी है। सूचना के अनुसार आज दो बैठके मुख्य रुप से होनी है। जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार सामान्य प्रेक्षक ने बुधवार को सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की थी।
वे मतगणना स्थल का जायजा लेने भी गए थे। इसके अलावा 3 मई को भी बैठक बुलाई गयी है। जिसमें व्यय प्रेक्षक अभिजीत सिंह कुण्डू सभी चुनाव अभिकर्ता के साथ व्यय संबंधि दिशा निर्देश की चर्चा करेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह बैठकें अभिकर्ता अथवा उम्मीदवारों को जानकारी देने के लिए बुलाई गयी हैं। तीन तारीख बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। यहां हम आपको बता दें। आमजन अथवा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चुनाव अभिकर्ता प्रतिदिन 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य सामान्य, व्यय और पुलिस प्रेक्षक से जिला अतिथिगृह के सभा कक्ष में मिल सकते हैं।