-नए मतदाताओं को डीएम ने दिया फोटो पहचान पत्र, सबको दिलाई गई शपथ
बक्सर खबर। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने उन लोगों को सम्मानित किया। जिन्होंने निर्वाचन सूची बनाने में बेहतर काम किया है। मसलन सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज वे प्रखंड से लेकर बीएलओ तक का कार्य करने वालों को यह सम्मान दिया गया।
वहीं पहली बार मतदाता बने युवा अमृत, अवध व अमृता को डीएम ने फोटो युक्त पहचान पत्र भी सौंपा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाटा इन्ट्री ऑपेरटर यथा मनीष कुमार पाण्डेय जिला निर्वाचन शाखा बक्सर, अजमुद्दिन भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय डुमराँव, अविनाश कुमार श्रीवास्तव अनुमण्डल कार्यालय बक्सर, नसीमा खातुन अनुमण्डल कार्यालय डुमराँव एवं पुनीत राज पुष्कर को भी सम्मान मिला। जिला प्रशासन ने बताया इस वर्ष 49961 लोगों के नाम जोड़े गए हैं। कुछ नाम हटे हैं। अब जिले में 33666 मतदाता बढ़े हैं।
अब जिले में लिंगानुपात 900 से बढ़कर 911 हो गया है। उपस्थित लोगों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शपथ भी दिलाई। “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। इस दौरान जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।