बक्सर खबर। माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मानव श्रृंखला बना मुजफ्फरपुर बालिका गृह की लड़कियों के साथ हुए दुराचार व अमानवीय व्यवहार के खिलाफ विरोध जताया। माले द्वारा जारी पे्रस विज्ञप्ति में टीआईएसएस के रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि बिहार के अन्य 15 बाल गृहों में यौन उत्पीडऩ तथा उनके दोषियों सजा दिलाने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है। श्रृंखला का नेतृत्व केन्द्रीय कमिटि के सदस्य मनोरंजन मंजिल ने किया। इस दौरान मंजिल ने कहा कि मुजफ्फरपुर घटना की जैसे-जैसे जांच हो रही है। वैसे-वैसे जदयू भाजपा सरकार का शर्मनाक चेहरा उजागर हो रहा है। माले ने कहा है कि कुछ छुटभैये नेताओं की गिरफ्तारी कर उच्च स्तर तक फेले इस अमानवीय कृत्य में शामिल अफसरों व राजनेताओं को बचाया जा रहा है। माले ने कहा कि हाईकोर्ट के देखरेख में सीबीआई जांच के बावजूद जांच की प्रक्रिया काफी धीमी रफ्तार से चल रही है।
माले ने कहा कि सीबीआई के एसपी का तबादला कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। माले ने कहा कि मानव श्रृंखला के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे की मांग करती है हमारी पार्टी। माले ने टीआईएसएस की रिपोर्ट सार्वजनिक कर सभी बालगृहों की जांच कराने, ब्रजेश ठाकुर के विज्ञापन घोटाला की जांच कराने, हत्या, बलात्कार व महिला उत्पीडऩ की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की। मानव श्रृंखला में जिला सचिव मनोहर, सुकर राम, धर्मेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गिरी, हरेन्द्र राम, नीरज कुमार, ललन प्रसाद, अयोध्या सिंह, धनजी पासवान, बीरबहादूर पासवान, कन्हैया पासवान, संजय शर्मा, नारायण दास, जगनारायण शर्मा, बिरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र राम, जाबीर कुरैशी, बीर उपाध्याय समेत सैकड़ो माले कार्यकर्ता शामिल हुए।