पटना से आए अधिकारियों ने की स्टेशन रोड की जांच

0
914

-गड्ढ़े खोद निकाला गया मटेरियल, लैब में होगी जांच
बक्सर खबर। स्टेशन से लेकर रामरेखा घाट तक बन रहे मुख्य पथ की शनिवार को जांच हुई। पटना से आए पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जगह-जगह सड़क खोदकर उसका मटेरियल जमा किया। जिसकी जांच पटना के लैब में होगी। जांच कर रहे अधिकारी विजय कुमार से इस सिलसिले में पूछने पर उन्होंने कहा मैं उडऩ दस्ता दल चार का अभियंता हूं। हमें स्टेशन रोड बक्सर की जांच का आदेश मिला था। उसी कड़ी में हम लोग आए हैं।

प्रत्येक किलोमीटर में अलग-अलग जगह से नमूना लिया गया है। उसकी जांच पटना में होगी। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गुणवत्ता होनी कैसी चाहिए? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, सड़क दो लेयर में बननी है। नीचे का स्तर 60 एमएम होना चाहिए। जिसे डीसी लेयर करते कहते हैं। उपर का लेयर 40 एमएम का होना चाहिए। उसमें मानक के अनुरुप मटेरियल और अलकतरे का प्रयोग भी जरुरी है। वहीं दूसरी तरफ निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अब फुटपाथ पर ईट बिछाने और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here