– डीएम के आदेश के बाद पहुंची थी टीम, नहीं मिली सफलता
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के हरपुर पंचायत अंतर्गत ददुरा गांव में सोमवार को प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। लेकिन, उसे भारी विरोध के कारण अपने कार्य में सफलता नहीं मिली। सूचना के अनुसार इस गांव में कुछ लोगों ने गंगा पासवान की जमीन पर कब्जा जमा रखा है। जिसको लेकर उन्होंने लोक शिकायत में आवेदन किया और जांच में शिकायत सही मिली। जिसके कारण अंचल अधिकारी सोहन राम मौके पर पहुंचे। लेकिन, वहां दर्जनों की संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने प्रशासन के इस कदम का विरोध शुरू किया।
हालांकि प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजने का देर तक प्रयास किया। लेकिन, विरोध जारी रहा और प्रशासन को अपने कार्य में सफलता नहीं मिली। विभागीय सूचना के अनुसार गंगा पासवान पिता शिवदहीन पासवान के खाता संख्या 151 खेसरा संख्या 189 रकबा 42 डिसमिल पर गांव के ही टेंगरी राम, बेचन राम, रुनु राम, वीरेंद्र राम, जितेंद्र राम, हृदयनारायण राम, मनजी राम, भूलू राम, जनक पासवान, विजय पासवान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। विरोध करने वालों का कहना है कि हमें जमीन का पर्चा मिला हुआ है। प्रशासन ने उसकी जांच भी की और उसे गलत पाया। सीओ सोहन राम ने बताया कि पर्चा रद्द करने के लिए जिला अधिकारी को सूचित किया गया है। इन लोगों को भी इससे अवगत कराया गया था। लेकिन, वे प्रशासन के कार्य में बाधा डाल रहे हैं।