बक्सर खबर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में सदर प्रखंड के महदह स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या +2 आवासीय विद्यालय में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं के अधिकार, सशक्तिकरण और विकास के लिए जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस ने बालिकाओं के अधिकारों और समाज में समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षित और संरक्षित वातावरण में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में प्रगति के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। जिला परियोजना प्रबंधक ने इस वर्ष की थीम पर चर्चा करते हुए लिंग भेदभाव, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी। उन्होंने बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए सशक्त बनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बालिकाओं के बीच माहवारी स्वच्छता किट वितरित की गई। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक, लैंगिक विशेषज्ञ सुश्री शिवांगी, विद्यालय के शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित थे।