-दो पालियों में कुल 14 हजार 122 प्रतिभागी होंगे शामिल
बक्सर खबर। रविवार को शहर में दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 14 केन्द्र बनाए गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। वहां से मिली सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले अपने केन्द्र पर रिपोर्ट करनी होगी।
दो पालियों में संपन्न होने वाली परीक्षा का समय दो घंटे का है। जिसमें सौ प्रश्न होंगे। किसी को भी कोई उपकरण लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए जो संयुक्त आदेश जारी किया है उसके अनुसार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली एवं दोपहर ढाई बजे से 4:30 तक दूसरी पाली होगी। कुल 14162 प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे। जिसकी पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है।