गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती पर छात्रों का हुनर निखारने की हुई प्रतियोगिता

0
104

यूथ सहर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को मिला पुरस्कार
बक्सर खबर। गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के 161 वें जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन यूथ शहर वेलफेयर फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा डुमरांव में आयोजित किया गया । आज इसके समापन समारोह में डुमरांव के वर्तमान विधायक डॉ अजीत सिंह कुशवाहा शामिल हुए। वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में चल रहे तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम जश्न ए टैगोर का आज समापन हो गया। विधायक द्वारा प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेषकर हुनर को निखारने के लिए प्रतियोगिता कराई गई थी।

जिसमें बच्चियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। डॉल्फिन स्कूल परिसर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूल के निदेशक तारिक अख्तर ने सभी अतिथियों को सम्मान किया। वहीं यूथ शहर वेलफेयर के चेयरपर्सन फरहत नाज ने बच्चों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज में कला एवं संस्कृति का बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अजीत कुशवाहा ने कहा कि रविन्द्र नाथ टैगोर के राष्ट्रवाद को समझना पड़ेगा।

इनकी विचारधारा का सम्मान ही असल राष्ट्रवाद है। इसके आलावा डाक्टर एसके सैनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक यादव, रशीद अहसन, अम्मार खान, कुंदन कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, सूरज सिंह, नेहाल खान, तबरेज अहसन खान, जीशान अहसन, अजहर, प्रवेज खान, फैजान अहसन एवं शिक्षिका में सफिया खान ,रानी गुप्ता, सोनी पाण्डेय, अम्पू यादव,सालेहा खातून उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here