भूमि विवाद निपटाने के लिए एसडीओ और डीएसपी प्रत्येक बुधवार करें समीक्षा
बक्सर खबर। जिला प्रशासन जन शिकायतों के निपटारे के लिए शख्त हो गया है। शुक्रवार को बैठक कर डीएम राघवेन्द्र सिंह ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण न्यायालय के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लंबीत मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा भूमि विवाद से जुड़े मामलों का निष्पादन तेजी से हो। इसके लिए प्रत्येक बुधवार को एसडीओ और डीएसपी संयुक्त रुप से प्राप्त आवेदनों का अवलोकन एवं निष्पादन करें।
पूर्व से सभी सीओ को निर्देश दिया गया है। प्रत्येक शनिवार को अंचल के सीओ और संबंधित थानाध्यक्ष एक साथ बैठकर अपने स्तर से निष्पादन करें। इन मामलों की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि अतिक्रमण की समस्या भी बढ़ती जा रही है। सभी पदाधिकारी बाजार में व्याप्त अतिक्रमण को हटवाने का इंतजाम करें। पहले माइक से सूचना दी जाए। फिर अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। बैठक में डीएम के अलावा एसपी एवं सभी थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।