अनिल त्रिवेदी के निधन पर जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने व्यक्त की गहरी संवेदना

0
82

बक्सर खबर। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव और भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी के असमय निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “अनिल त्रिवेदी हम सभी के लिए एक गार्जियन समान थे। उनका निर्मल स्वभाव, हंसमुख चेहरा और आत्मीयता सभी को स्नेह से जोड़ती थी। उनका असमय जाना अत्यंत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति प्रदान करें।”

कांग्रेस के समर्पित नेता और समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले त्रिवेदी के निधन को उनके साथियों और शुभचिंतकों ने अपूरणीय क्षति बताया है। जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बजरंगी मिश्रा ने भी शोक जताते हुए कहा कि “अनिल त्रिवेदी जी मृदुभाषी, मिलनसार और संवेदनशील व्यक्ति थे। उनके निधन से हम सभी अत्यंत व्यथित हैं।” इस दुखद अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी संवेदना व्यक्त की। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, धनजी पांडे, राहुल आनंद, मणि शंकर पांडे, अजय मिश्रा, मोहम्मद सलीम, करुणानिधि दुबे, राहुल उपाध्याय, स्वयं प्रकाश, रामेश्वर सिंह, प्रकाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here