बक्सर खबर। हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज शनिवार को पथ संचलन निकाला गया। बक्सर नगर के स्वयंसेवकों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण बिहार प्रांत के प्रचारक राणा प्रताप सिंह बक्सर पहुंचे। उन्होंने संघ कार्यालय बाइपास रोड के पास आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। संघ कार्यालय के निकट रैदास शाखा स्थल पर यह समारोह संपन्न हुआ। अपने संबोधन में प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि आदि काल से हिंदू धर्म के लोग चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से अपना नववर्ष मनाते आ रहे हैं। आध्यात्मिक मान्यता के अनुरूप ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना भी इसी दिन की थी।
प्रभु श्री राम के जन्म दिवस का मांगलिक कार्यक्रम भी इसी दिवस से होता है। शक्ति की आराधना के लिए कलश स्थापना भी आज ही के दिन होता है। श्री सिंह ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा प्रकृतिसम्मत नया वर्ष है। जब पूरी प्रकृति अपने नए रूप को धारण करती है। इस दिन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक परम पूज्य डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था। मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने धर्म और संस्कृति की मान्यताओं और मानदंडों के प्रति प्रतिबद्धता ही किसी समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर के स्वयंसेवकों के द्वारा बड़े ही अनुशासित ढंग से पथ संचलन निकला जो चीनी मिल अंबेडकर चौक होते हुए बाईपास रोड से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। वाद्ययंत्र के स्वर पर कदम से कदम मिलाते हुए बड़ा ही अद्भुद दृश्य दिख रहा था। पथ संचलन के बाद स्वयंसेवकों ने अपने आद्य सरसंघचालक प्रणाम किए। धन्यवाद ज्ञापन नगर संघचालक राधाकृष्ण सिंह ने किया। मौके पर जिला संघचालक राम वकील राय, दक्षिण बिहार के प्रांत कार्यवाह राजेंद्र, जिला कार्यवाह विमल कुमार सिंह, नगर कार्यवाह अविनाश, अवधेश पांडे, राहुल, गौरव, डॉ रामनाथ ओझा, गणेश उपाध्याय, जगदीश चंद्र पांडे, विनोद उपाध्याय, अंकित, नागेंद्र, आलोक, मोहन, कुंदन, अभिषेक समेत अनेक लोग मौजूद रहे।