बक्सर खबर: शुक्रवार को कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों स्थानीय राजगढ़ चैक पर एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें थानाध्यक्ष नीतू प्रिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोंवा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कानून के परे अपने मनामनी करने व कर्तव्य में लापरवाही बरत रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेकृष्ण सिंह ने की। उन्होंने आरोप लगाया कि कृष्णाब्रह्म पुलिस गांव के प्रदीप चौरसिया के परिजनों को असमाजिक तत्वों द्वारा पिटाई की गई। परन्तु जब इसकी शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचा तो उसकी एफआइआर करना तो दुर की बात है शिकायत तक नही सुनी गई। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा कृष्णाब्रह्म चैक पर धरना प्रदर्शन किया गया है। उसके बाद भी एफआईआर दर्ज नही किया गया। पुलिस के इस रवैये से असमाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं पुलिस दिन के उजाले में ही ट्रकों से वसूलों करने में जूटी है। अपराधियों से साठ-गांठ कर थाने का संचालन हो रहा है। दिन भर दलाल थाने में जमावड़ा लगाए बैठे है। प्रदर्शन में मुरारी सिंह, तारकेश्वर शर्मा, संजय कुमार, प्रदीप चौरसिया, गणेश कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
घर खाली करवाने पुलिस पर दबाव बना रहे है पीड़ित: थानाध्यक्षा
बक्सर खबर: थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने ग्रामीणों के आरोपों को सीधे खारीज कर दिया।थानाध्यक्षा ने बताया कि यह जमीनी विवाद का मामला है। जिसमें प्रदीप चौरसिया द्वारा अपना मकान अपने भाई शिव शंकर चौरसियाको दिया गया था। प्रदीप बंगाल में रहता है वह आया तो शिवशंकर से मकान खाली कराने लगा। जिसमें वह चलाता है उसने मना कर दिया। जिसके बाद 13 अप्रैल को दोनो थाने में आए जिनका मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही चार्जशीट कर दिया गया है। प्रदीप चैरसिया ने एफआइआर दर्ज कराया है उसका संख्या है 149/18 शिवशंकर चैरसिया का एफआइआर संख्या 150/18 है। अब प्रदीप चौरसिया द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है कि उसकी मकान खाली कराए। जो पुलिस के अधिकार क्षेत्र बाहर है। कुछ लोग राजनीति कर रहे है परन्तु पुलि स दबाब में नही आयेगी।