निगर निकाय के लिए सातवें दिन डुमरांव में 94 व इटाढ़ी में 31 ने किया नामांकन

0
620

-17 को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि, डुमरांव में मुख्य के लिए नौ व उप के लिए आठ ने भरा पर्चा
बक्सर खबर। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का करने का सिलसिला बुधवार को समाप्त हो जाएगा। मंगलवार को डुमरांव नगर परिषद के लिए 94 तथा इटाढ़ी नगर पंचायत के लिए 31 ने पर्चा भरा। अगर हम बात करें इटाढ़ी नगर पंचायत की तो वहां उप मुख्य पार्षद पद के लिए तीन तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 28 ने नामांकन दाखिल किया। उप मुख्य पार्षद के उम्मीदवारों में इसरार आलम, परशुराम राम व शिव मुरत राम शामिल हैं। वहीं डुमरांव नगर परिषद के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

नामांकन करने वाले प्रमुख प्रत्याशी
मंगलवार को जिन प्रमुख प्रत्याशियों ने निकाय चुनाव के लिए नामजदगी का पर्चा भरा उनमें प्रमुख रूप से राजद सरकार के पूर्व मंत्री व पुराना भोजपुर निवासी अजित चौधरी की बहू अर्चना कुमारी, पुराना भोजपुर के पूर्व मुखिया जयबुन बीबी की बहू साहिना खातून, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बिहार प्रभारी डा एसके सैनी की पत्नी मिंकी सैनी के अलावे चंदा देवी, किरण कुमारी सिंह, कौशल्या देवी, समाजसेवी सुमित गुप्ता की मां सुनीता गुप्ता, मंजू देवी, रामापति देवी वही उप मुख्य पार्षद पद पर जदयू के कद्दावर नेता संजय चंद्रवंशी, विजय कुमार गुप्ता,

मो ताजूद्दीन, पूर्व वार्ड पार्षद सुजीत कुमार शर्मा, अमित कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, विकास कुमार और सोनी कुमारी शामिल रहे। वही निवर्तमान चेयरमैन भागमनी देवी ने वार्ड 30 से पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र भरा है। वही जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने भी वार्ड 21 से वार्ड पार्षद पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावे वार्ड पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डो से कुल 77 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक मुख्य पार्षद के लिए 15, उपमुख्य पार्षद पद के लिए 16 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 205 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here