‌‌‌बुधवार को डीएम लेंगे नगर परिषद क्षेत्र का जायजा

0
267

-कार्य संस्कृति की बैठक में बाढ़ की तैयारी पर दिए आवश्यक निर्देश
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को कार्य संस्कृति व समन्वय की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को कार्यों के समय से निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। इन दिनों शहर को लेकर डीएम काफी सक्रिय हैं। शहर के तीन मुख्य चौक को उन्होंने ट्रैफिक के लिहाज से व्यवस्थित करने का अभियान चला रखा है।

जिसमें ज्योति चौक व अंबेडकर चौक का कार्य लगभग पूरा हो चला है। लेकिन, शहर के वीर कुंवर सिंह चौक को लेकर कई अड़चने आ रही हैं। हालांकि वहां भी कार्य चल रहा है। लेकिन, आ रही दिक्कतों के कारण समाधान का रास्ता तलाश किया जा रहा है। इसके अलावा पुराना बस स्टैंड में फैलते जा रहे अतिक्रमण पर भी उनकी विशेष नजर है। संभवत: इसी को लेकर उनका निरीक्षण है।

-बैठक में शामिल पदाधिकारी, जिन्हें दिए गए आवश्यक निर्देश

साथ ही शहर में चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी वे जायजा लेंगे। जिसके तहत पूर्व से 13 व 14 जून की तिथि घोषित थी। जन संपर्क विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार बैठक में बारिश के मौसम को देखते हुए बाढ़ से जुड़ी तैयारियों का भी डीएम ने जायजा लिया। इस दौरान डीडीसी महेन्द्र पाल, सिविल सर्जन व अन्य विभागों के प्रमुख पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here