बक्सर खबर। डुमरांव अनुमंडल के प्रखण्ड संसाधन केंद्र (सिमरी), में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। गैर आवासीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ। निष्ठा प्रशिक्षण’ का यह प्रथम बैच था। कुल 150 शिक्षकों प्रमाणपत्र के साथ विदा हुए। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सिमरी नरेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का सदुपयोग बच्चों के शैक्षणिक विकास में होगा। वैसे सारे प्रतिभागियों ने अपने कर्तव्य एवम् दायित्व का निर्वहन विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने एवम् बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आश्वासन दिया।
प्रशिक्षण में बी0आर0पी0 मुकेश कुमार सिंह, अशोक राय, ओमप्रकाश मिश्र की पूरी तरह सक्रीय भागीदारी रही। प्रशिक्षकों में दुर्गमांगे उपाध्याय, रामकुमार चौबे, मनीष कुमार, शैलेन्द्र पाण्डेय, बिपिनबिहारी ओझा, बिजेंद्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों में रंजीत कुमार चौबे, अविनाश कुमार यादव, सोनू कुमार, बबन कुमार, निवेदिता दुबे, सरोज कुमार, शमशेर अंसारी, कमलेश पाण्डेय, सद्दाम, सुनील यादव, सत्येंद्र ओझा, अर्चना तिवारी, पुष्कर, राबिया खातुन,सुप्रिया,संजू कुमारी साजिद अनवर, सोनू गुप्ता, नीरू देवी, संजय कुमार सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।