डेढ़ सौ दल करेंगे होली के दौरान निगरानी, अश्लील गीत बजाने वाले जा सकते हैं जेल

2
275

बक्सर खबर। होली के दौरान किसी को हुड़दंग की इजाजत नहीं होगी। अगर कहीं अश्लील बजते पाया गया तो ऐसा करने वालों को जेल हो सकती है। प्रशासन ने इसके लिए डेढ़ सौ से अधिक स्टैटीक दंड़ाधिकारियों का दल तैनात किया है। इनकी निगरानी के लिए सेक्टर और जोनल अधिकारियों का दल भी बनाया गया है। इसका आदेश मंगलवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने जारी किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों के साथ आज डीआरसीसी केन्द्र में संयुक्त बैठक की। जिसमें पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा, दोनों एसडीओ व डीएसपी के अलावा सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने कहा सभी लोग मुस्तैदी से कार्य करेंगे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन, पुलिस, अस्पताल, अग्निशामक दल तैयार रहेंगे। जिले में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसका नंबर 06183-223333 है। यहां के प्रभारी अजमत अली अंसारी हैं। अगर किसी को कोई सूचना देनी हो तो उस नंबर पर संपर्क कर सकता है। वरीय अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर झा व एडीएम अरुण कुमार गुप्ता इसके वरीय प्रभार में होंगे। डीएम ने कहा होली के दौरान किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने से पहले आयोजकों को अनुमति लेनी होगी। इन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here