‌‌शराबबंदी पर प्रशासन ने की बैठक, होटल संचालकों को चेतावनी

0
347

– डीएम व एसपी ने लोगों से कहा जागरुकता जरुरी, आप भी करें सहयोग
बक्सर खबर। शराबबंदी तभी सफल होगी। जब लोग इससे दूरी बनाएंगे। साथ ही प्रशासन भी अपने स्तर से हर आवश्यक इंतजाम कर रहा है। लेकिन, शराब का सेवन करना स्वयं के साथ पूरे परिवार को खतरे में धकेलने के समान है। इस अभियान को सफल बनाने में हर उस व्यक्ति का योगदान हो सकता है। जो समाज का भला चाहता है।

गुरुवार को इसकी चर्चा जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने बैठक के दौरान कही। दोनों अधिकारी शहर के व्यवसायियों, शांति समिति के सदस्यों और राजनीतिक दल के लोगों से बात कर रहे थे। डीएम ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिया। अपने यहां सीसी टीवी लगाए। रुकने वाले लोगों से शपथ पत्र भरवाएं।

बैठक में शामिल शहर के सामाजिक व राजनीतिक लोग

जिसमें शराब का सेवन न करने की शर्त हो। अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए। अगर लापरवाही हुई तो होटल वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। डीएम ने कहा कोई भी व्यक्ति शराब के बारे में सूचना टोल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456228 पर दे सकता है। उसकी सूचना पूरी तरह गोपनिय रखी जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य रुप से सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य, होटल के व्यवसायी व नप के वार्ड सदस्य आमंत्रित किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here