बक्सर खबर। इस बार बक्सर लोकसभा क्षेत्र में कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। आज गुरुवार को सोहनी पट्टी के रहने वाले ताफिर हुसैन ने अपना नाम वापस ले लिया। जिससे अब ईवीएम पर छाया खतरा टल गया है। क्योंकि अगर जिले में 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ते तो हर बूथ पर दो बैलेट यूनिट लगाना होता। इसकी वजह से पोलिंग पार्टियों को भारी परेशान उठानी पड़ती। क्योंकि इस बार पहले से ही वीवी पैट का एक बक्सा बढ़ा हुआ है।
अगर उम्मीदवार ज्यादा होते तो बीयू का एक और बक्सा बढ़ जाता। अब इसका खतरा टल गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सभी राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। अब निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव चिह्न के साथ प्रचार कर सकते हैं। प्रचार कार्य 17 मई को अपराह्न 6 बजे के बाद समाप्त हो जाएगा। इसकी जानकारी देने के लिए आज शाम छह बजे से मीडिया के साथ प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी।