25 परिवारों को दी गई एक करोड़ की अनुग्रह राशि

0
511

-डीएम ने आश्रित लोगों को सौंपा उनके नाम का चेक
बक्सर खबर। 25 परविवार के आश्रितों के मध्य शनिवार को आपदा प्रबंधन योजना के तहत एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का विरण किया गया। प्रत्येक लाभुक के परिजनों को प्रति व्यक्ति चार लाख रुपये बतौर चेक सौंपा गया। जिलाधिकारी अमन समीर ने कुछ लोगों को अपने हाथों कार्यालय कक्ष में राशि भुगतान से जुड़े कागजात सौंपे। सूचना के अनुसार इटाढी अंचल की फुलकेशिया देवी के पति सुरेश राम, ग्राम-बसुधर, थाना-इटाढी, जिला-बक्सर, बादशाह मियां के आश्रित पुत्र नीबीरसूल असांरी, पोस्ट-महिला, थाना-इटाढी, जिला-बक्सर, मनु कुमार यादव के आश्रित पत्नी रिमा देवी ग्राम-बसांवकला, थाना-सिकरौल, जिला-बक्सर, बक्सर अंचल के संदीप पासवान उर्फ भोला पासवान के आश्रित पिता-कृष्णा पासवान, सा0-दलसागर, थाना-बक्सर (औ0), जिला-बक्सर को अनुग्रह अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा गया।

इसके अलावा डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी ने भी अनुग्रह राशि का वितरण किया। जिसमें रोहित उर्फ आशुतोष कुमार सिंह के आश्रित माता-रिया देवी, सा0-छोटका राजपुर, थाना-सिमरी, जिला-बक्सर, रामध्यान दुसाध के आश्रित पत्नी-सुन्दरी देवी, सा0-छोटका सिंघनपुरा, थाना-सिमरी, जिला-बक्सर, केदारनाथ यादव के आश्रित पत्नी- मोतीझरिया देवी, सा0-कनझरूआ, पोस्ट-कनझरूआ, थाना-कोरानसराय, जिला-बक्सर, गुलशन आरा के आश्रित पति-जुनैद आलम, पोस्ट-डुमराँव, थाना-डुमराँव, जिला-बक्सर, कृष्णा राय उर्फ पताली राय के आश्रित पत्नी-गुड़िया देवी, सा0-डुमराँव टेक्सटाईल, थाना-डुमराँव, जिला-बक्सर, पंकज कुमार राम के आश्रित पत्नी-कश्मीरा देवी, सा0-मुगाँव, थाना-कोरानसराय, जिला-बक्सर, लाल बिहारी शर्मा के आश्रित पत्नी-साविता देवी, सा0-बैरिया, थाना-कोरानसराय, जिला-बक्सर, सत्येन्द्र कुमार पासवान के आश्रित पत्नी-दीपा देवी, ग्राम-अमीरपुर, अंचल-नावानगर, जिला-बक्सर, विशाल कुमार के आश्रित पिता-बिरेन्द्र सिंह, ग्राम-बासुदेवा, पोस्ट-भदार, थाना-नावानगर, जिला-बक्सर, दिनेश कुमार के आश्रित पत्नी-किरण देवी, ग्राम-वैना, पोस्ट-वैना, थाना-नावानगर, जिला-बक्सर, अवधेश यादव के आश्रित पत्नी-ममता देवी, सा0-जवही दियर, बलुआँ, जिला-बक्सर, भुलित यादव के आश्रित पत्नी-सुभावती देवी, सा0-नावाडेरा, प्रखण्ड-डुमराँव, जिला-बक्सर, मोतेश्वरी देवी के आश्रित पुत्र-धनेश यादव, सा0-नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा, थाना-सिमरी, जिला-बक्सर, मो0 मोजिब अंसारी के आश्रित माता-लैला खातून, ग्राम-नया भोजपुर, पोस्ट-नया भोजपुर, थाना-नया भोजपुर, जिला-बक्सर, सुरेन्द्र कुमार उर्फ सुरेन्द्र तुरहा के आश्रित पिता-बिरेन्द्र तुरहा, ग्राम-नया भोजपुर, पोस्ट-नया भोजपुर, थाना-नया भोजपुर ओ0पी0, जिला-बक्सर एवं नरेन्द्र कुमार राम के आश्रित पिता-राज कुमार राम, सा0-छोटका ढकाईच, थाना-कृष्णाब्रहम, जिला-बक्सर के आश्रित को स्वीकृति पत्र दिया गया।

वहीं सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने छोटी कुमारी के आश्रित पिता-नन्द गोपाल साह उर्फ गोपाल गुप्ता, सा0-रसेन, थाना-राजपुर, जिला-बक्सर, सौरभ कुमार के आश्रित पिता-सुदर्शन प्रसाद, सा0-पालनगर सोहनीपटटी, थाना-बक्सर, जिला-बक्सर, गुड़िया कुमारी के आश्रित माता-अंजोरी देवी, सा0-रघुनाथपुर, थाना-राजपुर, जिला-बक्सर, गौतम साहु के आश्रित पत्नी-मीरा देवी, सा0-रसेन, थाना-राजपुर, जिला-बक्सर एवं सन्नी कुमार के आश्रित माता-लालसा देवी, सा0-कान्होपुर, थाना-धनसोई, जिला-बक्सर के आश्रित को स्वीकृति पत्र दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here