केसठ में निकाली गई एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा

0
171

-युवाओं और स्कूली छात्रों की भागीदारी रही अहम
बक्सर खबर। जिले के केसठ गांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक हजार मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह गांव प्रखंड मुख्यालय भी है। इसकी गलियां संकरी हैं लेकिन, लंबी हैं। जिनसे होकर यह यात्रा गुजरी। इसके देखने के लिए युवा सड़कों पर और घर की महिलाएं छतों पर आ गई थीं। राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा भागीदारी युवाओं और स्कूली छात्रों की रही। इस वजह से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

केसठ के हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि यात्रा का नेतृत्व समाजसेवी नंद जी यादव ने किया। संचालन रतन राउत एवं विनोद मास्टर ने संयुक्त रूप से किया। इसकी शुरुआत नया बाजार स्थित मां भवानी मंदिर से हुई जो दक्षिण मोहल्ला, मुख्य बाजार, पुराना बाजार, बस पड़ाव, पश्चिम मोहल्ला होते हुए केसठ नया बाजार पहुंचा।.जहां राष्ट्रीय गान व वंदे मातरम गीत गाए गए। यात्रा के दौरान भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।

तिरंगा यात्रा में शामिल नौजवान

तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अमर बलिदानी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, खुदीराम बोस, लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, वीर कुंवर सिंह समेत वीर सपूतों के नाम वाले जयकारे लगते रहे। इस दौरान मुन्ना यादव, हिमांशु आर्ट, गोल्डी दुबे ,राजकुमार, विश्वकर्मा कुमार, संतोष कुमार, शुभम गुप्ता, धीरज गुप्ता समेत हजारों की संख्या ग्रामीणों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here