‌‌‌सिमरी में एक लाख एक हजार लोगों ने किया मतदान

0
270

– वोटिंग में पुरुष रहे आगे, 10 को होगी मतगणना
बक्सर खबर। दसवें चरण का पंचायत चुनाव आज बुधवार को सिमरी प्रखंड में संपन्न हो गया। हालांकि प्रदेश में ग्यारहवें चरण का मतदान भी होना है। लेकिन, अपने जिले में पंचायत चुनाव की गाड़ी थम गई है। अपराह्न पांच बजे तक सिमरी के प्रखंड में 65॰64 प्रतिशत मतदान की जानकारी प्रशासन ने दी है।

जिसमें 64॰04 प्रतिशत महिलाओं ने तथा 67॰24 फीसदी पुरुष वोटरों ने मतदान किया है। अगर हम कुल मतदान की बात करें तो यहां 1 लाख 1 हजार 377 मतदाताओं ने वोट किया है। इस प्रखंड में कुल 303 बूथ बने थे। यहां के कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 424 है।

मतदान का निरीक्षण करते डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह

इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने गंगौली, केशोपुर, राजपुर, गायघाट, खरहाटांड, सहियार, डुमरी, पड़री, सिमरी आदि जगहों का अवलोकन किया। इस दौरान हर बूथ पर मतदाताओं की कतार देखने को मिली। बावजूद इसके सिमरी में मतदान का प्रतिशत चौसा व ब्रह्मपुर से कम रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here