सेवानिवृत्त फौजी के बैग से निकाल लिए एक लाख

0
1523

– नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत, सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। माडल थाना से कुछ दूरी पर उचक्कों ने सेवानिवृत फौजी के एक लाख रुपये उड़ा दिए। हालांकि जब उनके साथ ऐसा हुआ, तो उनको कुछ लोगों की हरकत नागवार गुजरी। लेकिन, तब तक उचक्के अपना खेल कर नौ दो ग्यारह हो चुके थे। घटना दोपहर के वक्त मेन रोड में पीएनबी बैंक की शाखा से समीप हुई। पीड़ित मंगलेश्वर राय बलिया जिला के थाना नरहीं, ग्राम कोटवा नारायणपुर के निवासी हैं। अपनी शिकायत लेकर वे नगर थाना पहुंचे।

उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। तो पता चला पीएनबी बैंक के बाहर लगा कैमरा खराब है। उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में बताया, एक लाख रुपये लेकर बक्सर आए थे। उन्हें यह रकम एक युवक के खाते में डालनी थी। घर में शादी है, कुछ जरुरी सामान कैंटीन से लेना था। उसी के लिए रुपये लेकर एसबीआई की शाखा में गए। लेकिन, वहां कुछ कागजी कारणों से रुपये जमा नहीं हो सके। तब उन्होंने सोचा चलो पीएनबी बैंक की शाखा चलकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर दें।

जब पीएनबी के समीप स्थित फोटो स्टेट की दुकान में गए तो वहां कुछ युवकों ने वहां धक्का-मुक्की की। मैंने उनको टोका भी। आप लोग थोड़ी दूरी बनाकर रहें। यह क्या तरीका धक्का मुक्की करने का। लेकिन, उन लोगों ने इतने में ही मेरे बैग का चेन खोलकर रुपये निकाल लिए। इस मामले के संदर्भ में बात करने के लिए जब नगर थाने से संपर्क किया गया तो थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा रुपये चोरी होने की शिकायत मिली है। सेवानिवृत फौजी ने भी यह बताया हमारे साथ पुलिस जांच के लिए बैंक तक गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here