रीनेक्स टेक्नोलॉजी में इनसाइड सेल्स स्ट्रेटजिस्ट के रूप में चयन बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय के पांच छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी रीनेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में इनसाइड सेल्स स्ट्रेटजिस्ट के रूप में हुआ है। इन छात्रों को कोलकाता और बैंगलोर में कार्य करने का अवसर मिलेगा। चयनित छात्रों को दस लाख रुपये सालाना पैकेज की पेशकश की गई है, जिसमें सात लाख फिक्स्ड और तीन लाख वैरिएबल होंगे। विकी कुमार, चेष्टा और तनिष्का श्रीवास्तव इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के पद पर अंकुश मिश्रा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन के क्षेत्र में और रोहित कुमार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद पर चयनित किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह महाविद्यालय में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्लेसमेंट प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर गौरव परमार और डॉ नीतु कुमारी के योगदान की भी सराहना की तथा प्लेसमेंट सेल को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। संस्थान के प्राचार्य और शिक्षकों ने चयनित छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि महाविद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी और संस्थान की साख को और मजबूत करेगी।