-रविवार को किला मैदान सुहेलदेव समाज पार्टी की हुई सभा
बक्सर खबर। प्रदेश में कायम चाचा-भतीजा की सरकार गरीबों और पिछड़ों का शोषण कर रही है। यह बातें रविवार को किला मैदान में आयोजित सभा के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहीं। उन्होंने कहा कि पहले तो गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर झांसा दिया गया। अब 20 से 25 हजार तक का बिजली बिल भेजा जा रहा है। नहीं दिए तो कनेक्शन कट। यह सरकार का तानाशाही रवैया है। उन्होंने गुलामी छोड़ो-समाज जोड़ो के अपने पुराने नारे को दोहराते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सुहेलदेव समाज पार्टी प्रदेश 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर की जहुराबाद सीट से विधायक हैं व पूर्व मंत्री भी। बिहार में अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए वे इन दिनों सभाएं कर रहे हैं। उनके साथ आए प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कहा कि प्रदेश को नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने बारी-बारी से लूटा और अब एकजुट होकर लूटना शुरू किए हैं। बिहार में जंगलराज कायम हो गया है आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार हो रहा है। प्रदेश कोऑर्डिनेटर परशुराम राजवंशी ने कहा कि राजवार, राजभर, राजवंशी, मंडल, वर्मा समाज के लोगों से अन्य दलों ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। लेकिन, पहचान या हिस्सेदारी देने का काम नहीं किया है।
प्रदेश अध्यक्ष दलित मोर्चा के आजाद पासवान ने कहा कि दलित, अति पिछड़ा समाज की लड़ाई ओमप्रकाश राजभर लड़ रहे हैं जो एकजुट होकर नेता को साथ देने की जरूरत है। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय राजभर व संचालन परशुराम राजभर ने किया। कार्यक्रम को हरेंद्र राजभर, आमोद यादव, दीनानाथ राजभर, संतोष चौबे, राजू राजवंशी, विश्वामित्र राजभर, शशि कांत राजभर, नंदू राजभर, अंजलि, राम कुमार श्रीवास्तव, रणजीत राजभर, रवि भूषण पासवान, आदित्य पासवान, अनिल पासवान, भरत तिवारी, बबलू यादव, अंगद चौबे, मुरली बिन, अयोध्या चौधरी आदि ने संबोधित किया।