बक्सर खबर। आज जो सावधानी बरती जा रही है। यह मेडिकल एमरजेंसी है। आप स्वयं समझ सकते हैं। फिलहाल सभी पाठकों के लिए सूचना है। अस्पतालों में ओपीडी सुविधा बंद है। बाहर जाने से परहेज करना है। अगर ऐसी स्थिति में आपके यहां कोई बहुत बीमार हो जाता है। तो ऐसी स्थिति में मदद के लिए 104 नंबर डालय कर सकते हैं। यहां से आपको स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
विषम परिस्थिति में आप स्वास्थ्य विभाग के अन्य नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। कुल मिलाकर अस्पताल जाने से भी बचें। क्योंकि वहां भी भीड़ बढ़ाना नई समस्या पैदा करने जैसा है। और हां टॉल फ्री नंबर का बेजा इस्तेमाल नहीं करें। नहीं तो आपकी गलती के कारण किसी जरुरत मंद का फोन नहीं लग पाएगा।