खुले न करें शौच, समाज आधी बीमारी गायब : डीएम

0
121

बक्सर खबर : स्वच्छता की मशाल जलाने जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा शनिवार को चौसा पहुंचे। चुन्नी पंचायत के अखौरीपुर गोला में उन्होंने ग्रामीण चौपाल को संबोधित किया। आम जन से अपील कतरे हुए कहा आप सभी संकल्प लें। खुले में शौच नहीं करें। अगर आपका गांव, वार्ड ओडीएफ मुक्त हुआ तो समझे आधी बीमारी दूर। क्योंकि बीमारी की मुख्य वजह गंदगी है। आप आगे आएंगे तो समाज बदलेगा। सरकार आपको मदद करने के लिए गांव-गांव जागरुकता अभियान चला रही है। डीएम वर्मा ने कहा पंचायत के वार्ड संख्या दो और सात में हर घर जल एवं गली व नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। आपका घर, गांव व प्रखंड विकसित हो। इसके लिए आपको भी कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। उन्होंने खुले में शौच करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक चेतावनी भी दी। जिन लोगों ने शौचालय बनवाया है। उनको जल्द ही भुगतान होगा।

शर्म की दीवार पर होगा गंदगी फैलाने वाले का नाम
बक्सर : डीएम प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। अपने मुख्यालय में एक शर्म की दीवार चिह्नि करें। उस पर वैसे लोगों का नाम लिखा जाए। जो खुले में शौच करते हैं। साथ ही वैसे सार्वजनिक स्थानों पर पीपल व तुलसी के पौधे लगाए जाएं। जहां लोग शौच करने जाते हैं। इस कार्य में जन प्रतिनिधि व स्वच्छता प्रहरी सहयोग करें।
चलेगा सघन अभियान
बक्सर : चौसा के कार्यक्रम में डीएम ने कहा स्वच्छता की मुहिम एक बार फिर चलेगी। राज्य में बालू की किल्लत के कारण बहुत से लोगों को शौचालय बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब वह समस्या दूर हो गई। चौपाल कार्यक्रम के दौरान डीडीसी अरविंद कुमार, विष्णु यादव मुखिया चुन्नी पंचायत, अरविंद कुमार बीडीओ, पूर्व पार्षद मनोज यादव, रेखा कुमारी सीडीपीओ, शिवगोविंद राय बीपीआरओ, कैलाश राम आदि ने हिस्सा लिया। डीएम के पहुंचने से पहले पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here