-शिक्षा पदाधिकारी ने कहा सभी शिक्षक रहेंगे उपस्थित
बक्सर खबर। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है। सभी शिक्षक विद्यालय जाएंगे और प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करेंगे। क्योंकि लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद सभी कार्यालय पूर्ण उपस्थिति के साथ खोलने का निर्देश जारी है। अत: सभी विद्यालय कार्य अवधि के दौरान संपूर्ण उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक कार्य नहीं होगा। लेकिन, आपदा कार्य के लिए सभी शिक्षक तैयार रहेंगे। उपस्थित शिक्षक कार्यालय कार्य को संपादित करेंगे।
पत्र में 22 जून को जारी जिलाधिकारी के आदेश का उल्लेख भी किया गया है। जिसके अनुसार आपदा कार्य के लिए सभी विद्यालय समयानुसार खुले रहेंगे। यह आदेश सभी सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा। अगर कोविड को लेकर कोई आदेश गृह विभाग, शिक्षा विभाग अथवा जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी होता है। तो उसी के अनुरुप यह प्रभावी और परिवर्तित होगा। विभाग द्वारा पत्र 26 जून को जारी किया गया है। अर्थात 28 जून, सोमवार से सभी विद्यालय पूर्ण उपस्थिति के साथ खुलेंगे।