बक्सर खबर। प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन लोग चुपके-चुपके कर रहे हैं। इसकी शिकायतें आम हैं। लेकिन, जब अधिकारियों की नजर उनपर पड़ जाती है। वैसे में लेने के देने पड़ जाते हैं। यह दुकान से चरित्रवन श्मशान मोड की। सदर एसडीओ केके उपाध्याय दोपहर के वक्त उधर से गुजर रहे थे। अपराह्न के तीन बजने को थे। सामने दुकान खुली दिखी। फिर क्या था, उनकी गाड़ी रुकी। एक कर्मी दुकान पर गया।
दुकानदार ने देखा यह ग्राहक नहीं कोई और ही है । पहले तो सफाई देनी चाही। लेकिन, साहब गाड़ी में मौजूद थे। कर्मचारी क्या करते। दुकान को सील कर दिया गया। एसडीओ के अनुसार अगले तीन तक दुकान बंद रहेगी। यह नियमों के उल्लंघन का दंड है। दुकानदार यह जान लें। प्रशासनिक आदेश के अनुसार सुबह सात से ग्यारह बजे तक एवं अपराह्न चार से सात बजे तक ही दूध, राशन, फल व सब्जी की दुकानें खुलनी हैं।