– शराब तस्करों को संरक्षण देने के का है आरोपी, दो पुलिसकर्मी गए हैं जेल
बक्सर खबर। जिले के उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक गिरफ्तार होंगे। इसका आदेश जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी मनीष कुमार ने जारी किया है। उनके उपर शराब तस्करों को संरक्षण देने का आरोप है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी मनीष कुमार ने कहा दर्ज केस जांच में सही पाया गया है। इनकी गिरफ्तारी का आदेश हो चुका है।
यहां पाठकों को हम बता दें, उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर तीन माह पहले कुछ पुलिस कर्मियों की मिली भगत से शराब के वाहनों को छोड़ा जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर डीएसपी सदर ने जांच की। मौके पर ही कुछ वाहन पकड़े गए। और उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर तैनात दो होमगार्ड के सिपाही गिरफ्तार किए गए थे। उनका मोबाइल फोन जब्त हुआ था। जिसमें उन गाड़ियों के नंबर मिले थे। जिन्हें शराब तस्कर इस्तेमाल कर रहे थे। जांच चली और अंतत: उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक इस मामले में दोषी पाए गए।
हालांकि यह रिपोर्ट पुलिस की है। यह मामला अभी कोर्ट जाएगा। इस दौरान पिछले सप्ताह उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को निराधार बताते हुए एक प्रेस बयान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि जिस नंबर से मैसेज भेजने का आरोप लग रहा है। वह मेरा नहीं है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार किए गए अमसारी के मुन्ना सिंह जो लाइनर के भूमिका में थे। उनके बयान पर दिलीप पाठक को फंसा दिया। ऐसा सूत्रों का कहना है। हालांकि मुन्ना अब जमानत पर बाहर आ गए हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि इसमें न्यायालय से वारंट जारी नहीं हुआ है।